UP Politics: Congress में शामिल होने की अटलों के बीच Varun Gandhi ने उठाया Rahul Gandhi का मुद्दा!

2023-02-14 37

#varungandhi #rahulgandhi #congress
UP Politics: Congress में शामिल होने की अटलों के बीच Varun Gandhi ने उठाया Rahul Gandhi का मुद्दा! सियासी अटकलों के बीच वरुण गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को फिर घेरा? एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत आए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने लोन, रोजगार और छुट्टा पशुओं का मुद्दा उठाते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आम इंसान लोन के लिए बैंकों के चक्कर काटता है। बड़े उद्यमियों को आसानी से लोन मिल जाता है।