विकास यात्रा में दिखा बीजेपी विधायक का अनोखा अंदाज, सांप लपेटकर बजाने लगे बीन

2023-02-14 9

त्योंथर से बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है... विकास यात्रा में पहुंचे बीजेपी विधायकने कुछ ऐसा किया जिसे देख जनता हैरान रह गई.... वायरल वीडियो में विधायक के गले में सांप है, और वह बीन बजा रहे हैं...दरअसल उनके कार्यक्रम में एक सपेरा पहुंच गया था...सपेरा ने पहले विधायक जी को बीन दिया तो वह बीन बजाने लगाते हैं... भीड़ से खूब तालियां बजती हैं... इसके बाद सपेरा ने विधायक के गले में सांप डाल दिया....

Videos similaires