Video : अमित शाह बोले - देश व दुनिया के सामने PM मोदी का काम गौरव संग रखना जरूरी
2023-02-14 1
भारत द्वारा G-20 की अध्यक्षता करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहाकि, अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो उसे गाजे बाजे के साथ मार्केट करना ही चाहिए। PM मोदी का काम देश और दुनिया के सामने गौरव के साथ रखा जाना चाहिए। ये पूरे भारत का गौरव है।