गुरमुख सम्मेलन में संतों ने किया लंगर, दूर दूर से आए संत महात्मा, देखें वीडियो
2023-02-14 29
अलवर. गुुरूदवारा मनुमार्ग पर गुरूमुख सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में खंडेलवाल धर्मशाला के पास स्थित गुरुद्वारा सुखधाम में सोमवार को शबद कीर्तन प्रवचन हुआ। कार्यक्रम में काफी संख्या में संगतों ने भाग लिया।