इंदौर की तरह जयपुर में भी लगेंगी वेंडिंग मशीनें, पांच का सिक्का डालने पर निकलेगा थैला
2023-02-14 1
शहर के भीड़ भरे बाजारों और सब्जी मंडियों में अब दोनों ही निगम वेंडिंग मशीन लगाएंगे। इंदौर में इस तरह की वेंडिंग मशीनें लगी हुई हैं और वहां 10 रुपए में थैला मिलता है। वहीं, जयपुर में पांच रुपए में यह थैला मिलेगा।