Arrah News: रेल ट्रैक्शन वायर गिरने से रेलवे परिचालन डेढ़ घंटे रही बाधित ।
2023-02-13 45
#arrah #biharnews #biharrailway आरा-दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर डेढ़ घंटे से ज्यादा देर तक रहा रेलवे परिचालन बाधित रहा । दरअसल कुल्हड़िया स्टेशन के पास रेल ट्रैक्शन वायर गिर गया जिस वजह से अप लाइन पर ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया गया ।