25 साल पहले हुए धमाकों को याद कर आज भी सिहर जाता हूं

2023-02-13 2

कोयम्बत्तूर. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को निशाना बनाते हुए 25 साल पहले कोयम्बत्तूर में हुए सिलसिलेवार धमाकों की गूंज आज भी पीड़ितों के कानों में गूंजती है। राजस्थान पत्रिका ने जब धमाकों के सर्वाइवर्स से 14 फरवरी 1998 के ब्लास्ट की चर्चा की तो उनके रोंगटे खड़े ह