जिन राज्यपालों की छुट्टी हुई है उनमे से एक नाम ऐसा है जो कई बार सुर्ख़ियों में बना रहा. और उस राज्यपाल ने अपने कार्यकाल के दौरान केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के लिए कई बार मुश्किल परिस्थितियां खडी की जिससे बीजेपी के लिए उनका बचाव करना मुश्किल हो गया था. अंततः उन्हें संवैधानिक पद से हाथ धोना ही पड़ा. इस विडियो में हम महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उनके विवादित कार्याकाल के बारे में बात करेंगे.
#bhagatsinghkoshiyari #RameshBais #MaharashtraGoverner #bjp #controversial #mahavikasaghadi #devendrafadnavis #uddhavthackeray #nanapatole #ajitpawar #pmo #pmoindia #hwnews