लोक अदालत में 30 हजार 860 प्रकरणों का निस्तारण बाड़मेर. राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को ऑफलाइन व ऑनलाइन आयोजित की गई। जिसमें कुल 30860 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इससे अवार्ड राशि पांच करोड सैंतीस लाख बहात्तर हजार छह सौ तिहत्तर रुपएपारित की हुई।