Agra में G20 सम्मेलन का रविवार को दूसरा दिन है,कलाकारों की प्रस्तुति देख अभिभूत हुए मेहमान
2023-02-12 43
मेहमानों के सामने बृज का मयूर नृत्य और रास पेश किया गया। आगरा के होटल ताज कन्वेंशन में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम। कलाकारों की प्रस्तुति देख अभिभूत हुए मेहमान। मेहमानों ने कलाकारों के प्रयासों की सराहना की।