छोटे स्कूलों के पास बस नहीं, वैन और ऑटो में ढो रहे विद्यार्थी, खतरे में जान
2023-02-12
8
कोरबा. कांकेर में ट्रक की ठोकर से सात स्कूली छात्रों की मौत और कोरबा के छुरी में वैन में लगी भीषण आग के बाद भी लापरवाही जारी है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर न माता-पिता गंभीर है और न ही स्कूलों का प्रबंधन।