#biharnews #biharpolitics #nitishkumar #amitshah #tejashwiyadav #owaisi
लोकसभा चुनाव की तैयारी का रंग बिहार में चढ़ने लगा है. चुनाव में लंबा वक्त है लेकिन अलग-अलग पार्टियों ने दम दिखाने के लिए मैदान में उतरना शुरू कर दिया. कार्यक्रम की वजह कुछ भी लेकिन निशाना और मकसद एक ही होगा कि आने वाले इस लोकसभा चुनाव में पार्टी खुद को कैसे मजबूत करें।