नगर निगम ने 30 भवनों को जारी किए नोटिस
2023-02-11
28
काेटा. नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण के फ़ायर अनुभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर की बहुमंजिला इमारतों समेत निर्माणाधीन इमारतों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा संबंधी कमियां पाए जाने पर 30 भवन मालिकों को नोटिस जारी किए गए।