Finance Minister Nirmala Sitharaman का कांग्रेस पर तंज कहा- Congress अपना मुंह Dettol से साफ करे

2023-02-11 1


वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस लीडर्स को अपना मुंह डेटॉल से धो लेना चाहिए। इस दौरान वित्तमंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा में गलत बजट पढ़ने को लेकर भी चुटकी भी ली। निर्मला सीतारमण ने CM गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान करे ऐसी गलती किसी से न हो.

#nirmalasitharaman #congress #bjp #loksabha #hwnews

Videos similaires