अर्थव्यवस्था, नेतृत्व और कार्यक्षेत्र में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी के लिए शनिवार को जी-20 एमपावर समूह की बैठक फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन में होगी। इसके लिए शुक्रवार की शाम विदेशी मेहमान शहर में आ गए। उनका भव्य स्वागत किया गया। शनिवार को दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ सुबह 10 बजे केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी। समापन में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई महिला सशक्तीकरण के पहल की जानकारी देंगे।