पूर्वी चम्पारण कोटवा के मच्छरगावा में गलत बिजली बिल से परेशान ग्रामीण महिलाएं, मुख्य मंत्री के आने से पहले ही शिकायत करने पहुंची कोटवा मच्छरगावा।
बता दें कोटवा के मच्छर गावा में मुख्य मंत्री की सम्भावित यात्रा है। मच्छरगावा पंचायत में गोर्वधन गैस प्लांट का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के हाथों से होने की सम्भावना है। जिसको लेकर निरीक्षण के लिए कई पदाधिकारी गण आ रहें हैं। इसी बीच कई ग्रामीण महिलाएं अपनी बिजली बिल की समस्या के समाधान के लिए मच्छरगावा पहुंच गई है।
इनकी विकट स्थिति को देखकर लोगो ने इन सभी को समझाने का प्रयास किया।और उन्हें बताया मंत्री जी नही आए हैं। उनके आने पर आप सभी आ सकती है। अब देखना ये है की मुख्य मंत्री जी ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए समय दे पाते हैं या नहीं।