भारत (India) के जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)में लिथियम (Lithium) का बड़ा भंडार मिला है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) के मुताबिक लिथियम के ये भंडार 59 लाख टन है. जिसकी कीमत अरबों में आंकी जा रही है. लिथियम के इतने बड़े भंडार के मिलने के बाद सवाल है कि आखिर भारत के लिए इसे जैकपॉट क्यों माना जा रहा है. इसका यूज क्या है, भारत कैसे इसका इस्तेमाल कर सकता है. जिससे भारत के विकास (Developed India) में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो सकती है.
jammu kashmir, lithium, lithium uses, lithium reserves in india, lithium deposits in india, reasi district, reasi, lithium in jammu and kashmir, lithium reserves, lithium price, lithium deposits, what is lithium, lithium in india, lithium found in india, uses of lithium, lithium reserves by country, Geological Survey of India, EVs, Electric Vehicles, non-ferrous metal, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#lithiumuses #lithium #lithiuminjammuandkashmir #geologicalsurveyofindia #India