Parliament Budget Session : Mahua Moitra के असंसदीय शब्द पर मचा हंगामा, तो TMC MP ने दी सफाई

2023-02-10 74

पिछले कई दिनों से सदन में असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के आरोपों में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अब अपने बयान पर सफाई दी है... विवादों में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का कहना है कि अपनी समझ से उन्होंने संसद में गाली का इस्तेमाल नहीं किया है... उन्होंने जो कहा उस शब्द का मतलब पापी होता है... इतनी ही नहीं महुआ मोइत्रा ने कहा कि मैं हिंदी भाषी नहीं हूं. अगर कोई हिंदी में इस शब्द का अर्थ कुछ और समझता है, तो ये मेरी समस्या नहीं है...

#mahuamoitra #parliament #tmcmp #parliamentbudgetsession

Videos similaires