Hair Wash के बाद Conditioner करना जरूरी क्यों , हर बार बाल धोने में हेयर कंडीशनर करना चाहिए या नहीं

2023-02-10 313

Hair Wash के बाद Conditioner करना जरूरी क्यों , हर बार बाल धोने में हेयर कंडीशनर करना चाहिए या नहीं, जो लोग बालों पर कंडीशनर का इस्‍तेमाल करते हैं वे हर हेयर वॉश के बाद कंडीशनर लगाते हैं। लेक‍िन क्‍या बालों को वाकई हर हेयर वॉश के बाद कंडीशनर की जरूरत होती है? (Do Hair Needs Conditioner After Every Hair Wash) इस सवाल का जवाब हम आगे जानेंगे। रूखे और बेजान बालों को मुलायम बनाने के ल‍िए कंडीशनर का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। शैंपू करने से बाल साफ जरूर होते हैं लेक‍िन क्‍लीज‍िंग एजेंट के कारण बाल रफ बन जाते हैं।

People who use conditioner on their hair apply conditioner after every hair wash. But does hair really need conditioner after every hair wash? (Do Hair Needs Conditioner After Every Hair Wash) We will know the answer to this question further. Conditioner is used to soften dry and lifeless hair. Shampooing definitely cleans the hair, but due to the cleansing agent, the hair becomes rough.

#hairfall #hairconditioner #hair