कूल्हे की हड्डी का एवॉस्कुलर नेक्रोसिस - AVN HIP JOINT - क्या है आख़िर और समस्या क्या है ? वैद्य प्रदीप शर्मा, सुखायु आयुर्वेद

2023-02-10 4

कोविड के बाद अचानक ही AVN के केसेज़ बहुत अधिक बढ़ रहे हैं, इसका कारण है स्टेरॉड्ज़ का इस्तेमाल, जो की रोगियों की जान बचाने के लिए उस समय ज़रूरी था। लेकिन नयी आयी इस बीमारी के साथ बहुत सी भ्रांतियाँ भी लोगों के बीच में हैं, इन्हीं सभी भ्रांतियों के समधान के लिए वैद्य प्रदीप शर्मा, मुख्य चिकित्सक सुखायु आयुर्वेद आप अभी से अपने विचार रख रहे हैं।

सुखायु आयुर्वेद पर AVN का सफल इलाज पिछले 15 वर्षों से सफलता पूर्वक कर रहे हैं, 85% से अधिक सफलता से हम ये इलाज कर रहे हैं। क्यूँकि सुखायु आयुर्वेद पर कम्प्लीट इलाज हम लोग वैज्ञानिक तरीक़े से कर रहे हैं।
**************************************************
You can consult with Vaidya Dr. Pardeep Sharma for all your queries, through online consultation, for booking an appointment- please visit here: