किंग कोबरा के साथ खेलना पड़ा महंगा, मुंह में डालकर दिखा रहा था करतब, हो गया कांड
2023-02-10 2
बिहार के सीवान ज़िले से सांप के साथ करतब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। नशे की हातल में एक युवक सांप के साथ जानलेवा खेल करता हुआ नज़र आ रहा है। युवक ने सांप को मुंह में डाला तो सांप ने डस लिया।