देखें VIDEO : नागौर के खींवसर फोर्ट में हुई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शाही शादी
2023-02-09 458
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी का समारोह गुरुवार शाम को नागौर के खीवसर फोर्ट में धूमधाम से हुआ। शादी समारोह की रस्में यहां तीन दिन से चल रही थी। गुरुवार को विवाह आयोजन का मुख्य समारोह हुआ।