कांग्रेस का ट्वीट- कमलनाथ होंगे MP के अवश्यंभावी CM, BJP की चुटकी- CM बनने में मजा आ रहा है

2023-02-09 18

एमपी में कमलनाथ को लेकर सियासत जारी है। उनको मुख्यमंत्री का चेहरा बताए जाने पर बीजेपी तो लगातार तंज कस ही रही है। कुछ कांग्रेस नेताओं के भी बयान सामने आ रहे हैं, जिससे कांग्रेस दो धड़ों में बंटी दिखाई दे रही है। पिछले दिनों नाथ को भावी मुख्यमंत्री बताए जाने के बाद से गरमाई बयानबाजी के बाद अब पार्टी ने उन्हें अवश्यंभावी मुख्यमंत्री बता दिया है। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा-कमलनाथ जी मध्यप्रदेश के अवश्यंभावी मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस के ट्वीट पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा- भावी मुख्यमंत्री” शब्द पर ऐतराज था तो “अवश्यंभावी” ले आए। सब कह रहे है कि कांग्रेस में परंपरा ही नहीं फिर भी ट्वीटर – होर्डिंग-पंचांग में मुख्यमंत्री बनने में मजा आ रहा है…?

Videos similaires