बीसलपुर से लापता तीन श्रमिकों में से एक का शव मिला, हादसे में नाव डूबने की आशंका

2023-02-08 2

टापू के पास पानी में तैरता हुआ मिला
टोंक. बीसलपुर बांध के जलभराव में गत 31 जनवरी से लापता तीन श्रमिकों में से एक शव बुधवार को नौवें दिन मिल गया। शव बीसलपुर बांध में टापू के निकट तैरता हुआ मिला। प्रशासन ने जलभराव क्षेत्र में दो अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी है।