Indvsaus।Indvsaus 1St test match। पिच पर सवाल उठाने बालों को Sunil Gavaskar का जवाब।
इंडिया 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा 4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे. सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाना है. अब मुकाबले से ऐन पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सनसनी मचाने की कोशिश की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में होना है. वीसीए स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इसके लिए खिलाड़ी और फैंस तो तैयार हैं ही, मैदान भी पूरी तरह तैयार किया जा चुका है. सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल दिख रही है. पूर्व खिलाड़ी तो पिच को लेकर बयानबाजी कर ही रहे थे, अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी भारत पर 'षड्यंत्र' करने का आरोप लगाने लगा है.