Chamoli: धोली नदी के किनारे पर फंसे दिल्ली के दो पर्यटक, SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला

2023-02-08 8

पर्यटक गुगूल मैप के सहारे चल रहे थे। इस दौरान वे चट्टान पर फिसल कर धोली नदी के पास गिर गए। महिला भी फिसलकर नदी के किनारे जा पहुंची। पर्यटक पानी का बहाव तेज होने के कारण नदी पार नहीं कर पाए।