उमा भारती को शिवराज सरकार से आस, नई शराब नीति की तक रही राह!

2023-02-08 1

शराब नीति को लेकर शिवराज सरकार पर तीखे हमले कर रही उमा भारती ने बुधवार को फिर एक के बाद एक ट्वीट कर शिवराज सरकार पर तंज कसा है... दरअसल पिछले दिनों उमा ने ओरछा के बीजेपी विधायक को लेकर टिप्पपणी की थी और कहा था कि ये मेरी गलती है जो मैंने बीजेपी विधायक के लिए वोट मांगे... अब उन्होंने कहा कि- मैंने ओरछा की शराब की दुकान को लेकर जो टिप्पणी यहां के सांसद एवं विधायक को लेकर करी है वह केवल सिर्फ दो लोगों पर लागू नहीं होती क्योंकि यह व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं है...यह बात तो पूरे प्रदेश पर लागू होती है...मध्यप्रदेश की वर्तमान की यह घिनौनी शराब नीति से यह साबित हो गया कि वह अपने कर्तव्य में फेल हो गए....मेरी अपील है कि नई शराब नीति में आप एक सशक्त पहरेदार की भूमिका निभाइए....

Videos similaires