आप खुद बाधक है अपनी तरक्की के ,जानिए कैसे। बदलो अपना सोच और रोको अपनी बरबादी को।
आगे बढना हरकोई चाहता है पर कुछेक लोग अपनी अच्छी आदतो के कारण जीवन में उचांईयो को छू लेते है। इसके विपरीत कुछ लोग अपनी गलत हरकतो , गलत आदतों , दुर्गुणों के कारण विकास के बजाए बरबादी की ओर बढ कर अपना सब कुछ समाप्त कर लेतें है और अन्त में पछताते है। जानिए किसी भी इन्सान की बरबादी के पीछे वासना ,लालच ,अंहकार ,मोह , दूसरों से जलन ,क्षणिक आनन्द की चाह ,बिना मेहनत सुखी रहने की कामना ,दूसरो से उम्मीद आदि ये 8 ऐसे दुर्गुण व बुराईयां है जो उन्हे जीवन पथ में आगे ले जाने के स्थान पर ,पीछे धकेलते है। इन बुरे कारणों को समय रहते दूर करें अपने जीवन से और आगे बढे। अतः आगे विकास करने के लिए आज ही ये सब बुराईयां छोडने का संकल्प करें और प्रगति पथ पर आगें बढे।
जीवन में श्रेष्ठता,स्वस्थता एवं उर्जावान बने रहने के लिए, मोटिवेशनल स्पीच, मोटिवेशनल ट्रेनिंग एवं योग आदि ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए सम्पर्क करें- डॉ. कैलाश गोयल एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट एवं हैप्पी लाईफ मोटिवेटर ।
मो.न.(what"sapp) 9928318567
ई मेल- kailashgoyal64@gmail.com