आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ ब्राह्मणों ने खोला मोर्चा, जातियों पर दिए बयान पर मचा बवाल

2023-02-08 38

मोहन भागवत के पंडितों को लेकर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है...इस बीच ग्वालियर में ब्राह्मण संघ ने मोहन भागवत के बयान पर विरोध जताया है... ब्राह्मण संघ का कहना है कि भागवत अपना बयान वापस लें और माफी मांगे... ब्राह्मण परिषद ने भागवत के बयान पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है... दरअसल मोहन भागवत ने जातियों को लेकर बयान दिया था... जिसमें उन्होंने कहा था कि जातियां भगवान ने नहीं बनाई...

Videos similaires