आधे घंटे के अंदर बना प्रमाण पत्र, किसानों को तुरंत मिली ऋण पुस्तिका
2023-02-07 13
शिविर में विभिन्न प्रकरणों के कुल 241आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 147 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया और 94आवेदन प्रक्रियाधीन है। शिविर में आज नामांतरण प्रकरण के 82 प्राप्त आवेदनों में 44 निराकृत किए गए और 38 प्रक्रियाधीन है।