India और Pakistan के बिच एशिया कप को लकीर तनाव, पाकिस्तान की एशिया कप पर राजनीती

2023-02-07 1


सियासत के बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर विवाद शुरू हो चुका है. इसी साल होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान ने मैच नहीं खेलने के भारतीय टीम के बयान के बाद पाकिस्तान ने ये कहा है की वर्ल्ड कप में वो भी भारत में आके मैच नहीं खेलेगा। कुछ ही महीनों में एशिया कप होने है जिसमे एशिया के अलग देशों की टीमें हिस्सा लेती है और ये मैच किसी एक ही देश में होते हैं। लेकिन भारत ने पाकिस्तान में सुरक्षा का हवाला देते हुए अपनी टीम को वहां नहीं भेजने का फैसला लिया है।

#icct20worldcup2023 #asiacup2023 #pakistan #india #pcb #bcci #cricket #war #hwnews

Videos similaires