अलवर के आर.आर कॉलेज ग्राउंड में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप जिसमे देश के कई राज्यों से आये बच्चो से लेकर 106 वर्ष तक के बुजुर्गो ने भाग लिया इसके समापन पर अजमेर से आये 86 वर्षीय बुजुर्ग कँवर मंजदर ने ऐसे उत्साह से डांस किया सब ने ताली बजा कर इनका उत्साह वर्धन किया।