शिवराज बोले: जो वादा किया, निभाया नहीं, कमलनाथ ने कहा: हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे

2023-02-07 57

मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच आरोप—प्रत्यारोप और वार—पलटवार का दौर जारी है... सीएम कैमरे के सामने पूर्व सीएम पर आरोप लगा रहे हैं और पूर्व सीएम ट्वीट के ​जरिए पलटवार कर रहे हैं...सीएम शिवराज ने मंगलवार को कमलनाथ से दसवां सवाल सवाल पूछा... साथ ही ये भी कहा आप मेरे सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं...उधर कमलनाथ ने भी सवाल के बदले सवाल दाग दिया...इसके साथ ही सीएम शिवराज पर तंज भी कस दिया... कमलनाथ ने ट्वीटर पर लिखा- शिवराज चौहान जी सवालों से भागकर आप मध्य प्रदेश की जनता की निगाह में एक भगोड़े मुख्यमंत्री बनते जा रहे हैं। आप भाजपा की वह स्थिति कर देना चाहते हैं जिसे कहते हैं- हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे। अगर आंख का पानी बचा हो तो जनता के सवाल का जवाब दीजिए। 

Videos similaires