मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्री ने लिया जायजा

2023-02-06 0

मोतिहारी।
पूर्वी चंपारण प्रभारी सह मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोटवा प्रखंड के मच्छरगांवा पहुंच गोवर्द्धन प्लांट को देख और जानकारियां ली।माना जा रहा है कि पंचायत में आगामी 15 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा को लेकर कार्य प्रगति का जायजा लेने पहुंचे है।समृद्ध बिहार समृद्ध गांव निर्माण हेतु बिहार लोहिया स्वच्छ मिशन द्वारा गोवर्द्धन गैस प्लांट निर्माण कार्य प्रगति, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण कार्य प्रगति , जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत तालाब का जीर्णोद्धार, मनरेगा के द्वारा वृक्षारोपण,पुराने वृक्षों की सुरक्षा,खेल मैदान,छः बेड का उप स्वास्थ्य केंद्र,हाट सेड निर्माण आदि कार्य के प्रगति और उक्त पंचायत में चल रहे योजनाओं की जानकारी जिलाधिकारी ने मंत्री को अवगत कराया गया ।

#मुख्यमंत्री #आगमन
#प्रभारी #मंत्री
#जायजा

Videos similaires