तुर्की, (Turkey) सीरिया (Syria) और लेबनान (Lebnan) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. यहां आए हुए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 7.8 मापी गई. जिसकी वजह से दक्षिण पूर्व तुर्की (South East Turkey) और सीरिया में भारी नुकसान हुआ है. दुनिया में एक ऐसा देश है जहां भूकंप बार बार आता है. इस देश का नाम इंडोनेशिया (Indonesia) है जहां रिंगऑफ फायर (Ring of Fire) हर बार वहां की तबाही की वजह बनता है. ऐसे में सवाल ये है कि रिंग ऑफ फायर है क्या और इसके निशाने पर केवल इंडोनेशिया ही क्यों है.
Earthquake, Türkiye, Syria, Indonesia, ring of fire, Seismic magnitude scales, United States of America, Istanbul, Seismic magnitude scales, turkey, turkey earthquake, earthquake in turkey, तुर्की, इंडोनेशिया, रिंग ऑफ फायर, Pacific Ocean, volcano, indonesia termasuk ring of fire,ring of fire indonesian odyssey,indonesia volcano erupts,ring of fire volcano,indonesia news, oneindia Plus,वनइंडिया प्लस, oneindia Plus news,वनइंडिया प्लस न्यूज़
#Earthquake
#RingofFire
#Indonesia
#Turkey