#chhindwaranews #mpnews #viralvideo
Chhindwara: छिंदवाड़ा के इंदिरा प्रियदर्शनी क्रि केट मैदान में चल रहे इंडियन आईल ट्राफी में दिल्ली और नागपुर की टीम पर आखिरी बॉल में विजयी सिक्स मारने के बाद जश्न मनाने को लेकर इस कदर विवाद हुआ कि बालर ने बल्लेबाज का सर फोड़ दिया, जबकि बीच बचाव के दौरान एक खिलाड़ी का हाथ भी फैक्चर हो गया, लगभग आधे घंटे तक मैदान में उहापोह की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसके बाद पुलिस को बीच बचाव कराने के लिए आगे आना पड़ा, तब कही जाकर विवाद शांत हुआ।