Video : धोखाधड़ी के मामले में अपेक्षा ग्रुप के प्रबंधक निदेशक सहित तीन गिरफ्तार, कोटा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई
2023-02-05 121
कोटा की अपेक्षा इंफ्रा ग्रुप में 12 लाख रुपए में भूखण्ड देने, भूखण्ड नहीं लेने पर तीन वर्ष में दो गुणा राशि वापस देने का झांसा देंने के मामले में तीनों आरोपियों को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट लेकर कोटा जेल से गिरफ्तार किया है।