अलवर. शहर में नेहरू गार्डन में जल्द ही लोग एक्यूप्रेशर टाइल्स से बने फुटपाथ पर मॉर्निंग व इवनिंग वॉक करते दिखाई देंगे। एक्यूप्रेशर टाइल्स का संभवत: अलवर में पहली बार नेहरू गार्डन में उपयोग किया जा रहा है। ये टाइल्स घूमने के दौरान स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद रहती हैं।