असामाजिक तत्व ने दो दुकानों में लगाई आग, स्टॉल जलकर हुआ खाक

2023-02-04 9

सीकर/टोडा. गांव में बीती रात असामाजिक तत्व ने दो दुकानों में आग लगा दी। आग से एक स्टॉल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जबकि फैंसी स्टोर की दुकान जलने से बच गई। जानकारी के अनुसार गांव के मदन लाल शर्मा रामलीला मैदान में फैंसी स्टोर तथा रामस्वरूप बबेरवाल रोडवेज बस स्टैण्ड बाबाजी