Adani हुए Dow Jones से आउट, क्या भारतीय शेयर बाजार लेगा ऐसा फैसला? Hindenburg | Adani Group

2023-02-03 39

गौतम अडानी अभी तक हिंडेनबर्ग के झटके के उभरे ही नहीं थे की उन्हें अमेरिका से एक और झटका लगा है. अमेरिका के शेयर मार्किट ने जो फैसला अडानी इंटरप्राइजेज को लेकर लिया है उसके बाद सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है की क्या भारतीय शेयर बाजार भी ऐसा कोई फैसला लेगा? अडानी को लगने वाला ये नया झटका क्या है ये आपको इस शो में बताते है

अडानी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार बरक़रार है. आज इसमें 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि थोड़ी रिकवरी भी होती हुई नज़र आरही है. लेकिन अडानी को नया झटका जो लगा है वो अमेरिकी शेयर मार्किट से लगा है. अमेरिका के Dow Jones ने अडानी के शेयरों पर रोक लगा दी है. यानी की अगले हफ्ते से dow jones में अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों का कारोबार नहीं होगा.

#GautamAdani #HindenburgResearch #AdaniStocks #NSE #DowJones #AdaniShares #AdaniEnterprises #StockMarket #Adani #NationalStockExchange #NSE #AdaniPorts #AmbujaCement #AdaniGroup #HindenburgResearch #HindenburgReport#HWNews
#America #CitiBank #CreditSuisse #ShareMarket #BSE