व्यवसायियों ने कहा कि अमूल ने जो दाम बढ़ाया है उसका असर हर चीज पर पड़ेगा। गर्मी का मौसम आ रहा है तो छांछ पीना और दही खाना भी महंगा हो जाएगा। इसके साथ ही दूध से बनने वाली चीजें भी महंगी होंगी। इसी तरह जौनपुर के अश्वनी कुमार ने बताया कि उनका कारोबार मिठाई का है। अमूल का दूध अच्छा होता है इस लिए लोग लेते हैं...
#jaunpur #amul #amulmilknewprice