बीते कई महीनों से शराबबंदी आंदोलन छेड़े हुए उमा भारती का ये बयान ओरछा से सामने आया... ओरछा से उमा भारती का एक और नया बयान सामने आया है...बीजेपी की रामभक्ति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि रामराजा की नगरी में रामभक्तों को गंगाजल बांटना चाहिए, उन्हें गाय का दूध और छाछ पिलाना चाहिए, लेकिन यहां रामभक्तों को शराब पिलाई जा रही है तो फिर कैसी रामभक्ति?