दो साल से अधिक समय तक जेल में रहने और जमानत मिलने के लगभग एक महीने बाद केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को जेल से रिहा कर दिया गया. अदालत द्वारा उन्हें रिहा करने के आदेश पर हस्ताक्षर करने के एक दिन बाद गुरुवार को वह जेल से बाहर आ गए.
#siddiquekappan #hathras_case #amarujalanews