Adani ने क्यों वापस लिया FPO? Forbes की Report में हुआ नया खुलासा| HindenburgResearch | Stock| Share

2023-02-02 28

गौतम अडानी ने अपना पूरी तरह से सब्सक्राइब हुए FPO को वापस लेने का फैसला ले लिया है. गौतम अडानी ने इसको लेकर ये कहा है की ये फैसला निवेशकों के हित्त को देखकर लिया गया है लेकिन फोर्बेस में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है की अडानी के FPO को खुद अडानी की है शैल कंपनियां खरीद रही थी. कौन है ये कंपनियां ये आपको बताते है...

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से ही गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. संसद में भी इसको लेकर हंगामा मचा हुआ है. तो वहीं आरबीआई ने सभी बैंको से अडानी को दिए हुए कर्ज का ब्यौरा मांगा है. इसी बीच गौतम अडानी ने अपने पूरी तरह से सब्सक्राइब हुए 20000 FPO को वापस लेने का फैसला लिया है. अडानी ने एक वीडियो जारी करके ये कहा है की ये फैसला निवेशकों के हित को देखकर लिया गया है.

#GautamAdani #AdaniGroup #hindenburgreport #Adani #HindenburgResearch #PMModi #BJP #AdaniEnterprises #AdaniWilmar #AdaniPower #AdaniStocks #Hindenburg #FPO #StockMarket #AdaniTotalGas #AdaniPorts #HWNews