उमा बोलीं- मैं दोषी तो फांसी पर चढ़ाओ, सवाल पर मुस्कुराए शिवराज!

2023-02-02 474

बीते कई महीनों से शराबबंदी आंदोलन छेड़े हुए उमा भारती का ये बयान ओरछा से सामने आया... उमा ने यहां तक कह दिया कि मैंने ही इस सरकार के लिए वोट मांगे थे मुझे फांसी पर चढ़ा दो....इधर ओरछा में उमा ने ये बयान दिया तो सियासी बवाल मचना तो तय था... भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ये सवाल पूछा तो सीएम असहज दिखाई दिए... सीएम ने मुस्कुराते हुए ये सवाल टाल दिया...

Videos similaires