एमपी में ये चुनावी साल है, जिसके चलते एक छोटा मुद्दा भी बड़ा सियासी मुद्दा बनकर सामने आ रहा है... ताजा मामला कांग्रेस के हाथ जोड़ो अभियान से जुड़ा है...दरअसल, हाल ही में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का पोस्टर जारी किया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की तस्वीर नहीं लगी ...बीजेपी ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया और कांग्रेस पर आरोप लगा दिया... गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस गोविंद सिंह की उपेक्षा कर रही है...