एमपी की राजनीति में सवालों का सिलसिला जारी है... मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल पूछा.. उन्होंने कहा कि-अब तक एक भी सवाल का जवाब कमलनाथ ने जनता को नहीं दिया। मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि वह झूठ बोलते हैं। कमलनाथ ने शिवराज पर पलटवार करते हुए उन्हें जनता से भागने का आरोप लगा दिया। कमलनाथ ने ट्वीट किया कि- लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर गद्दी पर बैठे शिवराज सिंह चौहान जब कागज की पर्चियां लेकर मुझसे सवाल करते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता हंसती है कि देखो, 18 साल से कुर्सी पर बैठा मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से भाग रहा है।