Barabanki News : बाराबंकी शहर के मोहल्ला कम्हरिया बाग स्थित किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां गैस की तेज दुर्गंध आना शुरू हो गई। दुर्गंध के कारण पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। कई बच्चों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई। आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने परिवार के लोगों को सूचना देकर सभी बच्चों को घर भिजवाया...
#barabankinews #poisonousgas #barabankipolice