गुजरात दंगों (Gujarat Riots) को लेकर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) ने पूरे देश (India) में बवाल मचा कर रख दिया है...दिल्ली (Delhi) के कई कॉलेजों में तो डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा तक हुआ...अब इस मामले में एक बड़ा दावा भी किया जा रहा है...भाजपा (BJP) के राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी (Mahesh Jethmalani) ने एक ब्रिटिश वेबसाइट के हवाले से आरोप लगाया है कि बीबीसी ने डॉक्यूमेंट्री को बनाने के लिए चीन (China) से पैसों की मदद ली है...और ये सब नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक बड़ी राजनीतिक साजिश का हिस्सा हो सकता है...
bbc documentary on modi,BBC Documentary Row, bbc documentary on modi download, bbc documentary on gujarat riots,bbc documentary on modi watch, Mahesh Jethmalani,jairam ramesh,china,india china, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री मोदी, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री बैन, बीबीसी चीन, चीन बीबीसी, Huawei,spectator.co.uk,spectator,News in Hindi, Hindi News, One India Hindi News, वनइंडिया हिंदी, वन इंडिया हिंदी न्यूज़
#BBCDocumentaryOnModi
#MaheshJethmalani
#GujaratRiots