भगवान शिव ने क्यों धारण किया था नटराज स्वरूप, जाने नटराज के पैरों के नीचे कौन है। Boldsky

2023-01-31 14

हिंदू धर्म में त्रिदेवों में भगवान शिव को सबसे शक्तिशाली व महत्वपूर्ण माना गया है. भगवान शिव की विभिन्न लीलाएं हमेशा से ही विचित्र व कौतूहल का विषय बनी रही हैं. शास्त्रों में भगवान शिव के कई रूपों का उल्लेख मिलता है. जिनमें से भगवान शिव का एक रूप नटराज भी हैं. भगवान शिव के आनंदमयी तांडव के रूप को नटराज कहा जाता है. बता दें कि भगवान शिव का नटराज रूप निर्माण व विनाश दोनों का प्रतीक है. आपने भगवान शिव के नटराज रूप की मूर्ति देखी होगी, जिसमें उनके पैरों के नीचे कोई लेटा हुआ रहता है. आज हम आपको इसका रहस्य बताएंगे कि नटराज के पैरों के नीचे कौन हैं.

In Hinduism, Lord Shiva is considered the most powerful and important among the trinity. Various pastimes of Lord Shiva have always remained a matter of wonder and curiosity. Many forms of Lord Shiva are mentioned in the scriptures. Out of which Nataraja is also a form of Lord Shiva. The blissful Tandav form of Lord Shiva is called Nataraja. Please tell that the Nataraja form of Lord Shiva is the symbol of both creation and destruction. You must have seen the idol of Nataraja form of Lord Shiva, in which someone is lying under his feet. Today we will tell you the secret of who is under the feet of Nataraja

#Nataraja #Shiva